Delhi: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सात अक्टूबर तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 34.09 लाख कर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सहित 34.84 लाख से ज्यादा ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। इनकम टैक्स विभाग ने ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी थी। आकलन वर्ष 2024-25 के लिए टीएआर दाखिल करने में सालाना आधार पर लगभग 4.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''टीएआर और दूसरे ऑडिट फॉर्म दाखिल करने के बारे में करदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स पोर्टल पर ईमेल, एसएमएस, वेबिनार, सोशल मीडिया कैंपेन और मैसेजों के जरिए बड़े पैमाने पर आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किए गए।'' वित्त मंत्रालय के मुताबिक, ई-फाइलिंग सहायता टीम ने सितंबर और अक्टूबर 2024 के दौरान करदाताओं के लगभग 1.23 लाख सवालों को संभाला और उन्हें मदद दी।