Breaking News

दिल्ली के मुंडका में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद     |   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से और 1 व्यक्ति को पकड़ा     |   जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |  

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने से हरिद्वार में बड़ी संख्या में फंसे तीर्थयात्री

हरिद्वार में चारधाम यात्रा के लिए लोगों का आना लगातार जारी है। भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पहले 19 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई थी, जिसे अब 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इससे हरिद्वार पहुंच चुके श्रद्धालु तीर्थ यात्रा पर न तो आगे जा पा रहे और न ही वापस घर लौट पा रहे हैं।

चारधाम यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से होती है। यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों का कहना है कि प्रशासन से सही सपोर्ट नहीं मिलने और ठहरने के पूरे बंदोबस्त नहीं होने की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं।

प्रशासन के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले तीर्थयात्रियों को आगे जाने दिया जा रहा है, लेकिन चारों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में भारी भीड़ और यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है।

हरिद्वार में फंसे तीर्थयात्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग कर रहे हैं कि वो तुरंत इस तरफ ध्यान दें, ताकि वो अपनी यात्रा पर आगे जा सकें। 

10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खोले गए थे।