Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

बकाया चुकाओ तभी मिलेगी चाय… दुकानदार के ऐसा कहते ही आग-बबूला हुआ युवक

त्रिपुरा के अगरतला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चाय दुकानदार की एक युवक ने ईंट से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम सुखेन दास है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दीपांकर सेन को गिरफ्तार कर लिया गया है.