Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

निकाह के अगले दिन गायब हुआ दूल्हा, दुल्हन करती रही रात भर इंतजार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक चौंकाने वाला सामने आया है. यहां निकाह के अगले दिन दावत-ए-वलीमा का प्रोग्राम रखा गया. इस बीच दूल्हा बाइक लेकर कहीं निकला लेकिन वापस ही नहीं लौटा. दुल्हन उसका रात भर इंतजार करती रही. जब शौहर वापस नहीं आया तो वह परेशान हो गई. घर वालों के साथ मिलकर उसने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने दूल्हे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.