Breaking News

रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का ट्वीट, अच्छी फील्डिंग की तारीफ की     |   गुजरात: अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव     |   मुंबई: समंदर में हाई टाइड देखने के लिए मरीन ड्राइव पर जुटी भीड़     |   महाराष्ट्र: लोनावला में पांच पर्यटक भूशी बांध के पास बहे, दो के शव बरामद     |   रवींद्र जडेजा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया     |  

थाना दादरी पुलिस ने 4 घंटे में किया लूट का खुलासा, कब्जे से 3 लाख 10 हजार रूपये बरामद

गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में में बृहस्पतिवार को लूट का मामला दर्ज कराया गया। जिसमें बताया गया कि वादी अपनी दुकान से अपने भाई के साथ स्कूटी से अपने घर के दरवाजे पर पहुचें। तभी अचानक दो अनजान व्यक्तियों द्वारा पीछे से आकर तीन लाख दस हजार रूपये से भरा हुआ थैला व चाबी को लूट कर भाग गए। वादी ने पुलिस में तहरीर देते हुए लूट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर यह मामला सुलझा दिया। जिसमें कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 
    
पूछताछ पर आरोपित रवि पुत्र मुन्ना सिंह व अभियुक्त रवि के भाई अमन निवासी उपरोक्त ने बताया कि मई 2024 में मैंने अपनी बहन की शादी के लिए मकान पर 10 लाख रुपए का लोन लिया था जिसकी किस्त 15,000/- रूपयें महीना थी और मैं शेयर मार्केट में काम करता था जिससे अपने घर का खर्च करता था व किस्त देता था लेकिन पिछले कुछ दिनों में शेयर मार्केट में मेरे 3.30 लाख रुपए डूब गए और पिछले दो महीने से मेरी लोन की किस्त, बाइक की किस्त व फोन की किस्त नहीं गई। लोन वाले मुझे परेशान करने लगे। 

तब मैं और मेरा भाई अमन पिछले चार दिनों से रैकी कर रहे थे तो दिनाँक 27 तारीख की शाम करीब 810 पर एक लाला जी को देशी शराब के ठेके के पास दादरी अपने बैग से किसी को पैसे देते हुए देखा तो हम लोग उसके बैग को लूटने के उद्देश्य से उसके पीछे लग गए जब वह अपनी गली की ओर जाने लगे तो हमने अपनी मोटरसाइकिल गली के बाहर ही छोड़ दी और लाला जी के पीछे चलने लगे लालाजी अपने घर पर पहुंच कर स्कूटी रोककर स्कूटी से बैग निकालने वाले ही थे तब अमन बैग छीनकर भाग गया था और मैं भी उसके पीछे-पीछे भाग गया था। उसके पश्चात हम लोगों ने अपने साथियों मुकुल भाटी व सुकिल भाटी को लूटी गयी रकम दे दी थी। जिसके बाद हम सभी लोग एनटीपीसी कट के पास गाडी पार्किंग रूपवास रोड के पास बैठकर आपस में लूटे हुऐ पैसे बांट रहे थे।