Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Open AI लाएगा TikTok जैसा ऐप, लेकिन वीडियो होंगे पूरी तरह AI से बने

New Delhi: OpenAI जल्द ही एक नया शॉर्ट वीडियो ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो TikTok जैसा होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि इस ऐप पर दिखने वाला हर वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप OpenAI के आने वाले वीडियो मॉडल Sora 2 से चलाया जाएगा, जिसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

यह ऐप फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और इसमें यूजर्स को TikTok या Instagram Reels जैसी वर्टिकल वीडियो फीड और स्वाइप-टू-स्क्रॉल डिजाइन मिलेगा। लेकिन खास बात यह है कि यूजर खुद अपना वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे। बल्कि सभी वीडियो Sora 2 मॉडल से जेनरेट होंगे। इस वजह से प्लेटफॉर्म पर फोकस सिर्फ AI की क्रिएटिविटी पर होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप में Sora 2 से सिर्फ 10 सेकंड तक के वीडियो ही बनाए जा सकेंगे। यह TikTok की शुरुआती दिनों की तरह है, जब वहां वीडियो की लिमिट 15 सेकंड थी। हालांकि, ऐप से बाहर Sora 2 लंबे वीडियो बनाने में सक्षम होगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।

इस प्लेटफॉर्म पर एक खास फीचर पहचान सत्यापन का भी होगा। अगर कोई यूजर अपनी पहचान वेरिफाई करता है, तो AI उसके चेहरे और पहचान का इस्तेमाल कर वीडियो बना सकेगा। दूसरे यूजर भी उसे टैग या रीमिक्स कर पाएंगे। सुरक्षा के लिए, जैसे ही किसी का चेहरा इस्तेमाल होगा, उसे नोटिफिकेशन भेजा जाएगा—चाहे वह वीडियो पब्लिक न किया गया हो।

हालांकि, सिस्टम में कुछ पाबंदियां भी होंगी। कॉपीराइट वाले कंटेंट पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन यह रोक कितनी मजबूत होगी, इस पर सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI हकदार कंपनियों से पहले से अनुमति लेने की बजाय “opt-out” सिस्टम लागू करेगा। यानी अगर कोई कंपनी नहीं चाहती कि उसका कंटेंट इस्तेमाल हो, तो उसे खुद रजिस्टर करके बाहर निकलना होगा।

माना जा रहा है कि OpenAI का यह कदम सिर्फ अपनी AI क्षमता दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि TikTok की अमेरिका में अस्थिर स्थिति को देखते हुए उठाया गया है। अमेरिका में ByteDance पर दबाव बढ़ता जा रहा है और ऐसे में OpenAI को लग रहा है कि वह इसका फायदा उठाकर अपना नया प्लेटफॉर्म आगे बढ़ा सकता है। साथ ही, यह ऐप कंपनी को अपने यूजर्स को अपने ही इकोसिस्टम में बनाए रखने में मदद करेगा।