Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

BMW ने लॉन्च की 33 लाख की बाइक, इस बाइक में क्या है खास

BMW ने हाल ही में 1000 सीसी की प्रीमियम बाइक लॉन्च की है, जिसकी टॉप मॉडल की कीमत 38 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं शुरूआती कीमत 33 लाख एक्स शोरूम है। BMW M 1000 R अपने फेयर्ड मॉडल की तरह ही है, लेकिन ये नया वर्जन है। इसमें यह समान 999cc इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। हालांकि ये बाइक 14,500 आरपीएम पर 209 बीएचपी और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इंजन में टाइटेनियम वाल्व, एग्जॉस्ट साइड पर एक नई स्प्रिंग असेंबली, संकरे और हल्के कैम फॉलोअर्स और अनुकूलित कैमशाफ्ट दिया गया हैं। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि बाइक 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है। राइडर्स पांच राइडिंग मोड्स में इसको चला सकते हैं, जिसमें जिसमें रेन, रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो मोड शामिल है। प्रो मोड में लॉन्च कंट्रोल और पिट-लेन लिमिटर सक्षम है। बाइक में एम जीपीएस डेटालॉगर, एम जीपीएस लैप्ट्रिगर, हल्की बैटरी, रियर यूएस चार्जिंग सॉकेट, एडेप्टिव टर्निंग लाइट के साथ एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और हीटेड ग्रिप्स भी मिलते हैं।