Breaking News

BMW केस: आरोपी गगनप्रीत को जज के आवास पर पेश किए जाने की संभावना     |   कतर के अमीर ने अरब-इस्लामिक समिट में दोहा पर इजरायली हमले की निंदा की     |   नेपाल: मारे गए जेन-जी प्रदर्शनकारियों को शहीद का दर्जा, 17 Sept को राष्ट्रीय शोक     |   दिल्ली में जन्म दर-लिंगानुपात में गिरावट दर्ज, वार्षिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ     |   शराब घोटाला: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED की 7000 पन्नों की चार्जशीट     |  

राहुल गांधी ने अमृतसर और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, लोगों से की बातचीत

Punjab Floods: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर ज़िलों का दौरा किया और विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों से बातचीत की। गुरदासपुर के दीनानगर में राहुल गांधी ट्रैक्टर पर सवार होकर इलाके का जायजा लेने पहुंचे।

अमृतसर पहुंचने के बाद, वह अमृतसर के अजनाला स्थित घोनेवाल गांव गए और बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर नुकसान का जायज़ा लिया। घोनेवाल गांव अजनाला के उन कई इलाकों में से एक था जो बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

राहुल गांधी ने हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए घरों का भी दौरा किया और कुछ बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच बैठकर उनसे बातचीत की। घोनेवाल गांव का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने अमृतसर के रामदास इलाके में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था टेका। उन्होंने गुरुद्वारे में एक 'अरदास' (प्रार्थना) में भी हिस्सा लिया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बाद में गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक स्थित बाढ़ प्रभावित गुरचक गांव का दौरा किया। सांसद सुखजिंदर रंधावा ने राहुल गांधी को बाढ़ से प्रभावित खेत भी दिखाए।