Breaking News

BMW केस: आरोपी गगनप्रीत को जज के आवास पर पेश किए जाने की संभावना     |   कतर के अमीर ने अरब-इस्लामिक समिट में दोहा पर इजरायली हमले की निंदा की     |   नेपाल: मारे गए जेन-जी प्रदर्शनकारियों को शहीद का दर्जा, 17 Sept को राष्ट्रीय शोक     |   दिल्ली में जन्म दर-लिंगानुपात में गिरावट दर्ज, वार्षिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ     |   शराब घोटाला: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED की 7000 पन्नों की चार्जशीट     |  

बिहार SIR को लेकर SC की बड़ी टिप्पणी, कहा- अगर अवैधता पाई गई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे

New Delhi: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वो ये मानता है कि भारत का निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक प्राधिकार होने के नाते बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कानून का पालन कर रहा है। न्यायालय ने आगाह किया कि किसी भी अवैधता की स्थिति में इस प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाएगा।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने बिहार एसआईआर की वैधता पर अंतिम दलीलें सुनने के लिए सात अक्टूबर की तारीख तय की और इस कवायद पर ‘‘टुकड़ों में राय’’ देने से इनकार कर दिया।

पीठ ने कहा, ‘‘बिहार एसआईआर में हमारा फैसला पूरे भारत में एसआईआर के लिए लागू होगा।’’ इसने साफ किया कि वो निर्वाचन आयोग को देश भर में मतदाता सूची में संशोधन के लिए इसी तरह की प्रक्रिया करने से नहीं रोक सकती।

इस बीच न्यायालय ने आठ सितंबर के शीर्ष अदालत के उस आदेश को वापस लेने का आग्रह करने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें निर्वाचन आयोग को बिहार एसआईआर में 12वें निर्धारित दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड को शामिल करने का निर्देश दिया गया था।

उच्चतम न्यायालय ने आठ सितंबर को साफ किया था कि आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं होगा और निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए मतदाता द्वारा प्रस्तुत किए जाने पर इसकी वास्तविकता का पता लगा सकता है।