Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर के दौरे पर हैं। इससे पहले वे मिजोरम में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ कर चुके हैं और अब असम जाने वाले हैं। तीन दिनों की यात्रा में वे कई राज्यों में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। असम में वे भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भी शामिल होंगे।
मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा है, जब मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद हालात बदले हैं। यहाँ उन्होंने ₹8,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उन लोगों से मुलाकात की जो हिंसा के कारण अपने घरों से विस्थापित हो गए थे।
मणिपुर पहुँचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी मिजोरम गए थे। वहाँ उन्होंने ₹9,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने आइज़ोल को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग लाइन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन है और अब राजधानी आइज़ोल देश के बड़े शहरों से जुड़ सकेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
मणिपुर में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “विकास तभी संभव है जब शांति हो।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें ताकि राज्य में सामान्य जीवन लौट सके। उन्होंने बताया कि घाटी और पहाड़ी क्षेत्रों में शांति वार्ता शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से शांति का रास्ता अपनाने की अपील करता हूँ ताकि आप अपने सपनों को पूरा कर सकें और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकें। भारत सरकार आपके साथ है। हम बेघर हुए लोगों के लिए 7,000 घर बनाने में मदद कर रहे हैं।”
चुराचांदपुर में विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के लोगों की मेहनत और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा, “मणिपुर की पहाड़ियाँ प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं। यहाँ के लोगों की मेहनत काबिल-ए-तारीफ है। केंद्र सरकार मणिपुर में विकास लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमने ₹7,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की है जिससे लोगों का जीवन बेहतर होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की सीमा अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगती है इसलिए यहाँ कनेक्टिविटी की समस्या रही है। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से मणिपुर में रेल और सड़क संपर्क को बेहतर बनाने का काम चल रहा है। इससे लोगों की समस्याएँ दूर हो रही हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाया कि भारत सरकार हर कदम पर उनके साथ है और शांति व विकास के लिए पूरी मदद करेगी।