Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

छावनी में तब्दील होगा विश्व कप का महामुकाबला, 6000 सुरक्षा कर्मियों को किया जाएगा तैनात

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस के डीजीपी विकास सहाय ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के विश्व कप मुकाबले के लिए शहर में 6,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। सहाय ने कहा, "स्टेडियम की सुरक्षा और स्टेडियम में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए लगभग 6,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही राज्य रिजर्व पुलिस की कंपनियां तैनात की जाएंगी। आरएएफ, एनडीआरएफ और एनएसजी, गुजरात पुलिस मदद करने के लिए वहां होंगी।"

डीजीपी ने लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "हम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर कोई संवेदनशील इलाका है, तो हम सतर्क रहेंगे।" मैच में खलल डालने की कुछ हलकों से मिल रही धमकियों के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की वजह से शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें कोलकाता में 2016 के विश्व कप टी20 मुकाबले के बाद पहली बार भारत में एक दूसरे से भिड़ेंगी। स्टेडियम में 1,30,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।