Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

विश्व चैंपियनशिप का ट्रायल 25-26 अगस्त को होगा, किसी भी पहलवान को नहीं मिलेगी छूट

World Championship: भारतीय ओलंपिक संघ की हॉक कमिटी ने सोमवार को घोषणा की कि कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल 25-26 अगस्त को पटियाला में होंगे। खास बात ये है कि किसी भी पहलवान को ट्रायल से छूट नहीं दी जाएगी।

बजरंग पुनिया और विनेश फोगट को एशियाई खेलों के लिए ट्रायल से छूट दी गई थी, इस फैसले का कुश्ती जगत में कई लोगों ने विरोध किया था। कुश्ती विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 16-24 सितंबर तक सर्विया के बेलग्रेड में होगा। 

शुरुआत में हॉक पैनल ने 10 अगस्त को ट्रायल आयोजित करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में पैनल ने फैसला किया कि नव-निर्वाचित डब्ल्यूएफआई गवर्निंग बॉडी को 12 अगस्त को चुने जाने के बाद ट्रायल पर फैसला लेना चाहिए।

कुश्ती विश्व चैंपियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता के रूप में काम करेगी।