Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

ICC WWC 2025: पीएम मोदी से मिली वर्ल्ड चैंपियन बेटियां, दिया खास तोहफा

ICC WWC 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियन टीम की मेजबानी की। प्रधानमंत्री ने टीम को जीत की बधाई दी और लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की तारीफ की। टीम ने प्रधानमंत्री को "नमो" नाम की एक हस्ताक्षरित भारतीय टीम जर्सी भेंट की।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि तब वे ट्रॉफी के बिना प्रधानमंत्री से मिली थीं, अब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं, तो वे उनसे और ज्यादा बार मिलना चाहती हैं। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया है और वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और ये प्रधानमंत्री की वजह से है।

दीप्ति शर्मा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री से मिलने का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने 2017 में हुई अपनी मुलाकात को याद किया जब प्रधानमंत्री ने उनसे कहा था कि वे कड़ी मेहनत करते रहें और तभी वो अपने सपने को साकार कर पाएंगी। दीप्ति शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जय श्री राम लिखा है और उनके हाथ पर भगवान हनुमान का टैटू है प्रधानमंत्री ने उनसे इस पर बात की। दीप्ति ने कहा कि इससे उन्हें शक्ति मिलती है।

हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वे हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया है और उनकी आदत बन गई है। प्रधानमंत्री ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन के मशहूर कैच को भी याद किया, जिसके बारे में उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। प्रधानमंत्री ने इस पर भी बात की कि कैसे फाइनल मैच के बाद हरमनप्रीत ने गेंद पॉकेट में डाल दी। उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली थीं कि गेंद उनके पास आई और उन्होंने उसे अपने पास रख लिया।

प्रधानमंत्री ने अमनजोत कौर के मशहूर हो चुके कैच पर चर्चा की, जो उन्होंने कई बार फंबल करने के बाद लिया था। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा फंबल है जिसे देखना उन्हें बहुत पसंद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैच करते समय आपको गेंद दिख रही होगी, लेकिन कैच के बाद आपको ट्रॉफी दिख रही होगी। क्रांति गौड़ ने बताया कि उनके भाई प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जिस पर प्रधानमंत्री ने तुरंत उनसे मिलने का खुला निमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री ने उनसे देश भर की लड़कियों के लिए, खासकर फिट इंडिया के संदेश को आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और फिट रहने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनसे अपने स्कूलों में जाकर वहां के युवाओं को प्रेरित करने का भी आग्रह किया।