IND vs SA: गर्दन की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए कप्तान शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 से मिली हार के बाद एकजुटता और पक्के इरादे का परिचय दिया और कहा कि इस हार के बावजूद टीम "और मजबूती से उभरेगी।
भारत के लिए दो टेस्ट मैच की श्रृंखला शर्मनाक रही। दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में पहले टेस्ट में 30 रन से और गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 408 रन से हराकर क्लीन स्वीप किया। ये भारत की सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका की 25 साल में पहली जीत थी।
दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से हराया था। इस हार से टीम के प्रदर्शन और नेतृत्व को लेकर आलोचना शुरू हो गई और प्रशंसकों ने कोच गौतम गंभीर की ‘हूटिंग’ भी की।
गिल ने बुधवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शांत समुद्र आपको रास्ता दिखाना नहीं सिखाता, बल्कि तूफान ही मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, और मजबूत होंगे। ’’
ईडन टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान गर्दन में ऐंठन के बाद गिल चौथे ओवर में चोटिल हो गए थे। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकी मैच से बाहर कर दिया गया। गिल गुवाहाटी गए थे, लेकिन टेस्ट की पूर्व संध्या पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।