Breaking News

अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की NIA हिरासत में भेजा गया     |   बांग्लादेश के NSA डॉ. खलीलुरहमान ने आज दिल्ली में अजित डोभाल से मुलाकात की     |   महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले     |   मुंबई: आठ मंजिला इमारत की 5वीं मंजिल पर लगी आग     |   पटना: कल शपथ होने तक नीतीश कुमार कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे     |  

दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी जाएंगे शुभमन गिल, बीसीसीआई ने की पुष्टि

IND vs SA 2nd Test: भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए गुवाहाटी जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि की।

बीसीसीआई ने साफ किया है कि शुभमन को दिए गए इलाज का अच्छा असर हो रहा है और वह 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे। मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी और दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला उनकी स्थिति को देखकर लिया जाएगा।

कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 26 वर्षीय गिल की गर्दन में अकड़न आ गई थी। वो पहली पारी में चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और इसके बाद मैच में आगे नहीं खेल पाए थे। गिल को इस चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

बीसीसीआई ने तीसरे दिन की सुबह घोषणा की कि वो मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 30 रनों की अपमानजनक हार के बाद भारत दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेगा।