Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

Ind vs Eng: रूट ने जड़ा 38वां टेस्ट शतक, इंग्लैंड ने भारत पर ढाया कहर

जो रूट ने शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 433 रन तक पहुँचाया। पूर्व कप्तान ने अपना 38वाँ शतक जड़ा और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

रूट कप्तान बेन स्टोक्स (36 रन पर बल्लेबाजी करते हुए) के साथ 121 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड ने 75 रनों की बढ़त हासिल की। इससे पहले वाशिंगटन सुंदर ने लगातार दो विकेट झटके। 71 रन पर ओली पोप और तीन रन पर हैरी ब्रुक को आउट कर भारत को थोड़ी उम्मीद दी।

भारत की पहली पारी: 114.1 ओवर में 358 रन पर ऑलआउट। जिसमें साई सुदर्शन ने 61 रन, यशस्वी जायसवाल ने 58 रन बनाएं; वहीं बेन स्टोक्स ने 72 रन देकर पांच विकेट झटके।

इंग्लैंड पहली पारी: 102 ओवर में चार विकेट पर 433 बनाए, जिसमें जो रूट ने बल्लेबाजी करते हुए 121 रन और बेन डकेट ने 94 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन देकर दो विकेट झटके।