Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

सेमीफाइनल की उम्मीद कायम रखने के लिए पाकिस्तान का जीतना जरूरी, बांग्लादेश रेस से बाहर है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में आज पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।

लगातार चार मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखना है तो इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। पाकिस्तान की टीम फिलहाल 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 पॉइंट्स लेकर सातवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 5 हार के साथ 2 पॉइंट्स लेकर नौवें स्थान पर है। बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है।

हालांकि, बांग्लादेश के पास वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 24 साल बाद हराने का मौका है। टीम को पहली और आखिरी बार जीत 1999 वर्ल्ड कप में मिली थी। उसके बाद एक मैच 2019 में खेला गया, तब पाक को जीत मिली थी।

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के ODI रिकॉर्ड काफी खराब है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 38 वनडे खेले गए हैं। पाकिस्तान ने 33 और बांग्लादेश ने केवल 5 मैच जीते। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 2 बार भिड़ीं, 1 में पाकिस्तान और 1 में बांग्लादेश को जीत मिली।