Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

न्यूजीलैंड को लगा दोहरा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे दो बडे खिलाडी, इंग्लैंड का भी यह स्टार खिलाडी चोटिल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले न्यूजीलैंड टीम के लिए एक नहीं बल्कि दो बुरी खबर सामने आई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन नही खेल पाएंगे। विलियमसन की जगह टॉम लाथन पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। आईसीसी द्वारा आयोजित कैप्टन्स डे इवेंट पर टॉम लाथम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। लाथम के अनुसार, विलियम्सन घुटने की चोट से उबर रहे हैं और इस वजह से वह पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। केन विलियमसन ने प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया था और अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। 

केन विलियम्सन के अलावा टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नहीं खेलेंगे। साउदी ने दोनों वॉर्मअप मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में साउदी का फील्डिंग के दौरान अंगूठा चोटिल हो गया था। स्कैन के बाद साउदी के अंगूठे में फ्रैक्चर होने का पता चला था।

न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड की टीम भी प्लेयर्स की इंजरी से परेशान है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में बेन स्टोक्स का खेलना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है। कप्तान जॉस बटलर ने बताया है कि स्टोक्स को हिप में इंजरी हुई है, जिसके वजह से वह टूर्नामेंट का पहला मैच मिस कर सकते हैं।