Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

एशियन गेम्स में मेरठ की अन्नू, पारुल को गोल्ड, भाला फेंक और महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में जीता सोना

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और पारुल चौधरी ने देश को सोना दिलाकर मान बढाया है। दोनों बेटियों ने चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन गोल्डन मेडल जीता है। बहादुर पुर गांव की अन्नू रानी ने भाला फेंक में 62.92 मीटर भाला फेंककर मेडल जीता है।

वहीं, इकलौता गांव की पारुल चौधरी ने स्टेपल चेज खिलाड़ी पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स 22023 में शानदार प्रदर्शन किया है। पारुल ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें पारुल मेरठ के इकलौता गांव की रहने वाली हैं। एशियन गेम्स 2023 में पारुल ने मंगलवार को मेडल जीतकर देश के नाम 14वां गोल्ड मेडल कर दिया है। बता दें कि सोमवार को ही पारुल ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मेडल जीता था। मेरठ के छोटे से गांव इकलौता की रहने वाली किसान की बेटी पारुल चौधरी ने चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में देश का नाम रोशन किया है। पारुल ने पांच हज़ार मीटर (5 किमी) की दौड़ में अपने अंतिम लैप के तीन सेकेंड में सबको पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

दौड़ की शुरुआत से लेकर 13 मिनट तक पारुल चौथे नंबर पर बनी रही। उनसे आगे पहले स्थान पर जापान और दूसरे व तीसरे स्थान पर बेहतरीन की धावक थी। लेकिन, 13वें मिनट के समाप्त होते ही पारुल ने अपनी गति बढ़ाते हुए अंतिम समय 15.14 मिनट में सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। पारुल के इस प्रदर्शन से उनके गांव इकलौता में जश्न मनाया जा रहा है। हर किसी की ज़ुबान पर बस पारुल का ही नाम है। इसी तरह का माहौल कैलाश प्रकाश स्टेडियम में भी नजर आया।