Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

राष्ट्रपति मुर्मू से मिली भारतीय महिला क्रिकेट टीम, अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की

New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली टीम जर्सी भेंट की। भारत ने रविवार को नवी मुंबई में 50 ओवर के विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला क्रिकेट में अपना पहला वैश्विक खिताब जीतकर इतिहास रचा।

राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों ने केवल इतिहास ही नहीं रचा है, बल्कि वे युवा पीढ़ी के लिए आदर्श भी बन गई हैं। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘युवा पीढ़ी विशेषकर लड़कियां इस उपलब्धि से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगी।’’

मुर्मू ने भविष्य में भी इस टीम के भारतीय क्रिकेट को शीर्ष पर रखने का भरोसा जताया और खिलाड़ियों के क्रिकेट सफर में आई मुश्किलों पर कहा, ‘‘कभी-कभी तो खिलाड़ियों को नींद भी नहीं आई होगी। लेकिन उन्होंने सभी चुनौतियों का सामना किया।’’

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड पर जीत के बाद लोगों को पूरा भरोसा था कि मैच में उतार-चढ़ाव के बावजूद ‘‘हमारी बेटियां ही जीतेंगी।’’ मुर्मू ने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता में उनकी कड़ी मेहनत, कौशल, पक्के इरादे और उनके परिवारों के अलावा क्रिकेट प्रेमियों के प्यार और आशीर्वाद का हाथ रहा। राष्ट्रपति ने टीम की हर सदस्य को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘देश और विदेश में लाखों भारतीय इस जीत का जश्न मना रहे हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि टीम के संयोजन में भी भारत की छवि दिखी, क्योंकि सभी खिलाड़ी अलग इलाकों और अलग पृष्ठभूमि से आती है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी अलग-अलग इलाकों, अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि और अलग-अलग परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। पर वे एक टीम हैं ‘इंडिया’। ये टीम भारत को सबसे अच्छी तरह प्रदर्शित करती है।’’

उन्होंने कहा कि सात बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर भारतीय टीम ने देशवासियों का अपनी काबिलियत पर भरोसा और मजबूत किया। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘एक मुश्किल मैच में एक मजबूत टीम के खिलाफ बड़े अंतर से फाइनल मैच जीतना टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन का यादगार उदाहरण है।’’ इस मुलाकात के दौरान हरमनप्रीत ने राष्ट्रपति को टीम जर्सी भेंट की। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।