Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट हुई जारी, 333 प्लेयर्स हुए शॉर्टलिस्ट

आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को जारी की। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 333 खिलाड़ी नीलामी के लिए शार्टलिस्ट हुए है, जिसमें 214 भारतीय, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। नीलामी में ज्यादातर 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। इसमें 30 विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट है, जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदती हुई नजर आ सकती है। इस बार नीलामी का आयोजन दुबई में किया जाएगा।

आईपीएल 2024 नीलामी के लिए कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 हैं। वहीं, 215 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं। इनमें दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। दो करोड़ रुपये के सबसे उच्च बेस प्राइस में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं।