Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

सम्मान बचाने उतरेगी इंग्लैंड, बिगाड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का खेल, जानें रिकार्ड और पिच रिपोर्ट

वर्ल्ड कप 2023 के 36वें मैच में आज इंग्लैंड और ऑस्टेलिया के बीच मुकाबला होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है।

सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया का खेल बिगाड़ सकती है। जोस बटलर की टीम इस वर्ल्ड कप से सम्मान के साथ विदा होना चाहेगी। वहीं, जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए हर हाल में जीत तलाशेगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों को फायदा मिलता है। बड़ी बॉउंड्री होने की वजह से ज्यादा चौके-छक्के लगाना इस पर मुश्किल होता है। वहीं मिडिल ओवर में स्पिनर्स को भी थोड़ी सहायता मिलती है।

यहां अब तक 28 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 14 मैच जीते हैं। फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 241 रन है। इस वर्ल्ड कप में यहां दूसरा मैच खेला जाएगा, इससे पहले 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच यहीं हुआ था।