रुद्रप्रयाग जनपद में पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन और एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए कार्तिकेय-कनकचौंरी पर्यावरण विकास समिति (ईडीसी) का गठन किया गया है। जनपद में यह पहला मौका है, वन विभाग के आरक्षित क्षेत्र में पर्यटन व एडवेंचर के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए ईडीसी गठित की गई है।
सात सदस्यीय यह समिति कनकचौंरी से कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर तक चार किमी पैदल मार्ग के रखरखाव, साफ-सफाई के साथ पर्यटन गतिविधियों को संचालित करेगी। उत्तर भारत के एकमात्र कार्तिकेय मंदिर कार्तिक स्वामी को तीर्थाटन से जोड़ने के लिए लंबे समय से प्रयास हो रहे हैं। यहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं, जो क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हो रहे हैं।
पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन का केंद्र बनेगा कार्तिक स्वामी ट्रैक
You may also like

केरल: सबरीमाला मंदिर 17 अक्टूबर को खुलेगा, सुबह पांच बजे से कर सकेंगे दर्शन.

हरिद्वार में बनेगा ‘विश्व सनातन महापीठ’, 500 नहीं 1000 करोड़ की लागत से होगा निर्माण.

दीपोत्सव में 2000 कलाकार करेंगे अद्भुत कला का मंचन, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह.

सोने-चांदी की कीमतों की मार के बावजूद जयपुर में बरकरार है दिवाली की रौनक.
