Breaking News

महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, चुनाव तैयारियों पर होगी चर्चा     |   आज पूरे हो रहे इमरजेंसी के 50 साल, कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है बीजेपी     |   आज लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का प्रस्ताव रखेंगे पीएम मोदी     |   इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 37,626 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   श्रीलंका की नौसेना ने 10 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त की     |  

अयोध्या में लगातार बढ़ती गर्मी से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी

रामनगरी अयोध्या इन दिनों गर्मी की मार झेल रही है। पिछले कुछ दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। भीषण गर्मी की वजह से राम मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है।

भयंकर गर्मी के बीच जो कुछ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वे खुद को गर्मी से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं। गर्मी से राहत के लिए जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने वाटर कूलर और पंखे भी श्रद्धालुओं के लिए लगा दिए हैं।

गर्मी के कहर को देखते हुरए डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादार हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।