Breaking News

जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |   गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आज करेंगे बैठक     |   संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अंबेडकर, शिवाजी की मूर्तियों का आज अनावरण     |  

अयोध्या में लगातार बढ़ती गर्मी से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी

रामनगरी अयोध्या इन दिनों गर्मी की मार झेल रही है। पिछले कुछ दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। भीषण गर्मी की वजह से राम मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है।

भयंकर गर्मी के बीच जो कुछ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वे खुद को गर्मी से बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं। गर्मी से राहत के लिए जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने वाटर कूलर और पंखे भी श्रद्धालुओं के लिए लगा दिए हैं।

गर्मी के कहर को देखते हुरए डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादार हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।