Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

Himachal: त्योहारी मौसम में पर्यटन उद्योग को थोड़ी राहत की उम्मीद, प्राकृतिक आपदाओं से लगा था भारी झटका

Himachal: लगातार मूसलाधार बारिश, बादल फटने से अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्राकृतिक आपदाओं से होटल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों और दूसरे कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

पर्यटन को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में इसका सालाना योगदान 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का रहता है। इसकी बदौलत लाखों लोगों की रोजी-रोटी चलती है, लेकिन इस साल प्राकृतिक आपदाओं के बाद उद्योग को अपने वजूद की लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

उद्योग से जुड़े लोगों के मुताबिक इस मानसून में होटलों की बुकिंग 25 फीसदी से भी कम रह गई। त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद उन्हें थोड़ी राहत की उम्मीद है। कुली और टैक्सी संचालक भी पर्यटन से जुड़े हैं। उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है। होटलों की बुकिंग रद्द होने का खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ा है।

कुछ लोगों का कहना है कि कोविड महामारी ने पहले ही उनकी आजीविका को गंभीर झटका दिया था। उसके बाद से लगातार प्राकृतिक आपदाओं ने हालात और खराब कर दिए हैं। शिमला के मशहूर कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी भी बताते हैं कि इस बार त्योहारों के मौसम में श्रद्धालुओं की संख्या कम है, जबकि अमूमन इस दौरान देश भर से बड़ी संख्या में लोग आते थे। मानसून खत्म हो चुका है और त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में पर्यटन उद्योग को उम्मीद है कि कुछ हद तक उनके नुकसान की भरपाई हो जाएगी।