Breaking News

छत्तीसगढ़: बीजापुर में 103 नक्सलियों ने किया समर्पण, 80 पुरुष और 23 महिलाएं शामिल     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के लाल किले में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल हुईं     |   असम पुलिस ने सिंगर जुबीन डेथ केस में उनके मैनेजर-ऑर्गेनाइजर पर हत्या का आरोप लगाया     |   UP: नोएडा में झमाझम बारिश, दशहरा मेले में दहन से पहले भीगा रावण, लोग निकले     |   EC टीम चुनाव तैयारियों को लेकर बिहार दौरा करेगी, 4 Oct को सियासी दलों संग बैठक     |  

त्यौहार पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों की टक्कर, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

New Delhi: 2 अक्टूबर 2025 आज सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ है रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी”, तो दूसरी तरफ है एक्शन और मिथोलॉजी पर आधारित भव्य फिल्म “कांतारा: चैप्टर 1”। दोनों फिल्मों की रिलीज़ को लेकर दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स में जबरदस्त उत्सुकता है।

सनी संसकारी की तुलसी कुमारी का निर्माण करण जौहर ने किया है और निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म पूरी तरह परिवार और त्योहार के माहौल को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसका फोकस मल्टीप्लेक्स दर्शकों पर है। 

वरुण धवन और जान्हवी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A 13+ सर्टिफिकेट दे दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म पास करने से पहले कुछ छोटे-मोटे बदलाव की सिफारिश की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड ने दो बड़े बदलाव मांगे –

1. एक सीन में ‘गार्ड’ शब्द को म्यूट करना पड़ा, क्योंकि इसे एक स्लर की तरह दिखाया गया था।

2. फिल्म के किसिंग सीन को लगभग 60% तक घटा दिया गया।

इन एडिट्स के बाद फिल्म को फाइनल सर्टिफिकेट मिल गया। फिल्म की रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट 45 सेकंड (135 मिनट 45 सेकंड) तय की गई है।

फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा नज़र आएंगे।

वहीं दूसरी ओर, “कांतारा: चैप्टर 1” का लेखन, निर्देशन और अभिनय खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है। यह 2022 की सुपरहिट कांतारा का प्रीक्वल है और इसके लिए दर्शकों में बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं।

दोनों फिल्मों की शैली अलग-अलग है—कांतारा बड़े पैमाने पर एक्शन और पौराणिक कहानियों के शौकीनों को खींच रही है, जबकि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रोमांस और पारिवारिक दर्शकों को टारगेट कर रही है। लेकिन शुरुआती आंकड़ों और एडवांस बुकिंग को देखते हुए, “कांतारा: चैप्टर 1” की कमाई बढ़त लेने की संभावना ज़्यादा दिख रही है, क्योंकि इसकी पहुंच मल्टी-लैंग्वेज दर्शकों तक है।