Kerala: केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जैकब थॉमस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में शामिल हो गए हैं। महानवमी के अवसर पर एक अक्टूबर को यहां पल्लिक्कारा में संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में थॉमस ने ‘गणवेश’ (आरएसएस की पारंपरिक वर्दी) पहनकर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि आरएसएस का उद्देश्य सांस्कृतिक रूप से सशक्त व्यक्तियों का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच ऐसे और अधिक लोगों के आने से समाज मजबूत होगा और इससे राष्ट्र को भी बल मिलेगा। इसलिए, आरएसएस व्यक्तियों के माध्यम से एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना चाहता है।”
जैकब ने कहा कि आरएसएस में कोई जातिगत, धार्मिक, भाषाई या क्षेत्रीय गुटबाजी नहीं है। केरल में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) के निदेशक रहे थॉमस 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। हाल ही में उन्होंने आरएसएस से जुड़ने के अपने फैसले की घोषणा की थी।
पिछले साल केरल कैडर की पहली महिला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और पूर्व डीजीपी आर श्रीलेखा भाजपा में शामिल हुई थीं। इन दोनों के अलावा पूर्व डीजीपी टीपी सेनकुमार भी संघ परिवार से जुड़ चुके हैं।