Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

वर्ल्डकप अभ्यास मैच, पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के नाम

वनडे वर्ल्डकप में सोमवार को 2 वॉर्म-अप मैच खेले गए। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया। वहीं तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को DLS रुल के तहत 7 रन से हराया।


गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में बारिश की वजह से मुकाबला 37-37 ओवर का किया गया। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, टीम से मेहदी हसन ने 74 रन की पारी खेली। ओपनर तंजिद हसन ने भी 45 रन बनाए, लेकिन बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। टीम ने 37 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इंग्लैंड से रीस टॉप्ली ने 3, वहीं डेविड विली और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। सैम करन और मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।


इंग्लैंड को DLS रुल के तहत 197 रन का टारगेट मिला। टीम से जॉनी बेयरस्टो ने मात्र 21 गेंद पर 34 रन की पारी खेल कर टीम को तेजी से शुरुआत दिलाई। हैरी ब्रूक ने 17 और जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली। आखिरी में मोईन अली ने 56 रन की पारी खेली और 25वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। वहीं हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और नसुम अहमद को 1-1 विकेट मिला।

वहीं दुसरे मैच में 322 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। रीजा हेंड्रिक्स गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौटे। रासी वान डर डसन ने 51 रन बनाकर पारी संभाली। उनके बाद हेनरिक क्लासन 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने फिफ्टी बनाई तथा डेविड मिलर के साथ पारी आगे बढ़ाई। साउथ अफ्रीका ने 37 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट पर 211 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। बारिश बंद नहीं हुई और अंपायर ने DLS रुल के तहत फैसला निकाला जिसमें न्यूजीलैंड को 7 रन से जीत मिली।