Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

विश्व संस्कृति महोत्सव के लिए वाशिंगटन डीसी में पहुंचे हजारों लोग, तैयारियां जोरों पर

वाशिंगटन डीसी के प्रतिष्ठित नेशनल मॉल में विश्व संस्कृति महोत्सव के चौथे संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां अगले कुछ दिनों में 100 से ज्यादा देशों के हजारों लोग एकता में विविधता के अनूठे और ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए इकट्ठा होंगे। जिसमें विश्व की संस्कृतियां, उत्सव और खान-पान को प्रदर्शित किया जाएगा साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया जाएगा कि कि विश्व एक परिवार है। 

अमेरिकी कैपिटल में सबसे प्रतिष्ठित स्थान, कैपिटल हिल और राष्ट्रीय स्मारक के बीच का लॉन, आम तौर पर राष्ट्रपति की तरफ से किए जाने वाले उद्घाटन जैसे कार्यक्रमों के लिए आरक्षित होता है जो देश भर से सैकड़ों और हजारों लोगों को आकर्षित करता है। कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा कि 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए 100 से ज्यादा देशों के लगभग पांच लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है।

भारत के आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर से प्रेरित होकर, ये संभवतः पहली बार होगा कि इतने बड़े आयोजन में 100 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। दुनिया भर से लोगों का आना शुरू हो गया है और शहर के लगभग सभी होटल पहले से बुक हो चुके हैं। सैकड़ों कार्यकर्ता और स्वयंसेवक विशाल आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। नेशनल मॉल में कई स्थानों पर विशाल टेलीविजन स्क्रीनें लगीं हैं।

कई सड़कों का रूट डायवर्ट किया गया है साथ ही सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। घुड़सवार पुलिस दस्ता गश्त कर रहा है।