Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार, पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का आभार जताया

Abu Dhabi: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि अबू धाबी में बीएपीएस मंदिर का बनना भारत और यूएई के उज्जव भविष्य के विजन का संकेत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर बातचीत की। उन्होंने कहा, "द्विपक्षीय निवेश संधि जिस पर दोनों देशों को साइन करने है। उसका लंबे समय तक प्रभाव रहेगा और ये जी20 देशों के लिए अच्छी खबर होगी।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि आईएमईसी को आगे बढ़ाने में आपने जो काम किया है वो यूएई और भारत को जोड़ेगा और आर्थिक विकास के नए रास्ते खोलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में आने के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभार जताया।

उन्होंने कहा, "मैं ह्रदय से आपका आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि आप समय निकाल करके मेरे होम स्टेट आए। वाइब्रेंट गुजरात समिट को आपने एक नई ऊंचाई दी और उसके कारण उसका गौरव भी बढ़ा है। विश्व में उस इवेंट की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है और आपने वहां जो संबोधन किया वो आज भी हमारे देश के लोगों के लिए प्रेरक है, उत्साहवर्धक है। मैं इसके लिए आज भी आपका आभारी हूं।"

2015 के बाद से ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा है। यूएई में उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ।