Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

गाजा के अस्पताल में धमाका इजराइल ने नहीं बल्कि 'दूसरी टीम' ने किया- बाइडेन

Israel-Hamas War: तेल अवीव पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जो कुछ देखा है, उसके आधार पर ऐसा लगता है कि गाजा के अस्पताल में घातक विस्फोट इजरायली सेना ने नहीं बल्कि 'दूसरी टीम' ने किया था। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान ''कड़े सवाल'' पूछे। उन्होंने ये भी कहा कि वो टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन करते हैं ताकि इजरायली और फिलिस्तीनी दोनों लोग शांति से और सुरक्षित रूप से रह सकें। बाइडेन ने युद्धग्रस्त गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन अमरीकी डालर की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि "वहां बहुत सारे लोग थे" जिन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि गाजा के बीचोंबीच अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल में विस्फोट का कारण क्या था। फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अस्पताल में हुए धमाके में 471 लोग मारे गए और 314 लोग घायल हो गए। इजराइल ने हमास के एक गलत रॉकेट को दोषी ठहराया है, हालांकि आतंकवादी समूह ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये पूछे जाने पर कि उन्हें कैसे इस बात का भरोसा है कि गाजा सिटी में अस्पताल में हुए विस्फोट के पीछे इजराइलियों का हाथ नहीं है, बाइडेन ने अमेरिकी रक्षा विभाग के डेटा का हवाला दिया। इस बीच, व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा कि 'ओवरहेड इमेजरी, इंटरसेप्ट और ओपन सोर्स जानकारी' के विश्लेषण के आधार पर एक मौजूदा खुफिया आकलन से पता चलता है कि अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं था।

बाइडेन ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वो इसके बारे में जानकारी जुटाना जारी रखे कि अस्पताल में वास्तव में क्या हुआ। जॉर्डन के अम्मान में राष्ट्रपति बाइडेन और अरब नेताओं के बीच शिखर सम्मेलन रद्द होने के बाद अस्पताल में हुए विस्फोट ने राजनयिक प्रयासों को पटरी से उतार दिया। बैठक के दौरान, बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि वे इसलिए इजराइल आए हैं ताकि दुनिया के लोगों को पता चले कि अमेरिका कहां खड़ा हुआ है।

बाइडेन ने जोर देकर कहा कि हमास ने 33 अमेरिकियों सहित अपने लोगों का 'कत्लेआम' कर दिया। इजराइल के लिए पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए बाइडेन ने कहा कि वाशिंगटन ये सुनिश्चित करेगा कि इजरायल के पास वो सब हो जिससे वो अपनी सुरक्षा कर सके। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन और नेतन्याहू ने बंधकों के हालात पर भी चर्चा की क्योंकि अमेरिका इन बंधकों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहा है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन की सर्वोच्च प्राथमिकता अमेरिकी बंधकों की सुरक्षित वापसी है।

इजराइली नेता ने इजराइल की सुरक्षा के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि ये ''वास्तव में अभूतपूर्व'' है। राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक के बाद नेतन्याहू ने मिस्र से गाजा तक मानवीय सहायता भेजने की अनुमति देने पर सहमति जताई। बाइडेन ने शाम को देश छोड़ने से पहले इजराइल पर हमास के हमले के पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक सात अक्टूबर इजराइल और हमास के बीच संघर्ष की शुरुआत के बाद से 3,478 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 12,065 लोग घायल हुए हैं।