Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Sri Lanka: सेंट एंटनी चर्च फेस्टिवल में शामिल होंगें 8,000 भारतीय श्रद्धालु, श्रीलंकाई सरकार ने दी मंजूरी

श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को भारत के 8,000 तीर्थयात्रियों को कच्चातीवू में सेंट एंटनी चर्च फेस्टिवल में हिस्सा लेने की इजाजत देने का फैसला किया है। ये फेस्टिवल श्रीलंका और भारत के बीच संबंधों को और बेहतर करने का मौका देता है।

इस फेस्टिवल के लिए एनुअल फेस्टिवल प्लानिंग मीटिंग मंगलवार को जाफना के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। श्रीलंका सरकार ने भारत के कुल 8,000 और श्रीलंका के 4,000 श्रद्धालुओं को 23 और 24 फरवरी को कच्चातीवु सेंट एंथनी चर्च फेस्टिवल में हिस्सा लेने की इजाजत दी है।

23 फरवरी को भारतीय श्रद्धालु कच्चातीवू फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। वे नाव के जरिए कच्चातीवू पहुंच सकते हैं। वे रामेश्रवरम फिशिंग पोर्ट से अपना सफर शुरू कर सकते हैं। जो भारतीय श्रद्धालु इस फेस्टिवल में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे।