Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

गुरुद्वारे के बिगड़ रहे ढांचे पर सिख समुदाय चिंतित, श्रद्धालुओं के भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी नाराज

पाकिस्तान में सिख समुदाय ने गुरु नानक देव से जुड़े गुरुद्वारे के बिगड़ रहे ढांचे पर चिंता जताई है। गुरुद्वारा की देखरेख और प्रबंध करने वाली पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) पवित्र स्थलों के प्रति उदासीनता बरतने के लिए सिख समुदाय की आलोचना का सामना कर रही है। 

खालसा वाक्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिख समुदाय द्वारा व्यक्त की गई चिंता इन पवित्र स्थलों के प्रति उनकी गहरी भक्ति और श्रद्धा का पता चलता है। पाकिस्तान में सिख समुदाय पहले से ही उत्पीड़न समेत कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में गुरुद्वारा की उपेक्षा, लंगर में बासी भोजन परोसने और वहां से पवित्र धार्मिक चिह्नों को हटाए जाने को हल्के में नहीं लिया जा सकता। सिख समुदाय के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के ऐसे गुरुद्वारे की उपेक्षा गंभीर चिंता का कारण है। लंगर में श्रद्धालुओं को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी समुदाय नाराज है। ये मुद्दे पाकिस्तान की अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति उदासीन रवैये और दु‌र्व्यवहार को रेखांकित करता है।