Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

सत्या नडेला बोले, सर्च इंजन मार्केट में मोनोपॉली के लिए गूगल ने एपल को अरबों रुपए दिए

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने सोमवार को US कोर्ट में गूगल सर्च के डॉमिनेंस को लेकर निराशा जताई है। गूगल एंटी ट्रस्ट केस की सुनवाई के दौरान नडेला ने कहा कि गूगल के डॉमिनेंस की वजह से सर्च इंजन मार्केट में दूसरी कंपनियों के लिए उभरना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं नडेला ने गूगल की बिजनेस प्रैक्टिसेस को भी निशाना बनाया है। 

उनका कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट का बिंग सर्च इंजन दिग्गज गूगल से कम्पीट नहीं कर सकता है। इसका मुख्य कारण एपल और अन्य कंपनियों के साथ गूगल की साठ गांठ है। नडेला ने गूगल के वकील से कहा कि, आप इसे पॉपुलर कह सकते हैं लेकिन मेरे लिए यह डॉमिनेंट है।

रिपोर्ट के अनुसार गूगल के उपर US जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा मुकदमा दायर किया गया है। गूगल पर मुकदमा इस आरोप में है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स गूगल का ही सर्च इंजन यूज करें, इसके लिए कंपनी ने एपल और वेरिजोन जैसी अन्य कंपनियों को पैसा दिया है। जिससे सर्च इंजन मार्केट में गूगल का डॉमिनेंस बना रहे।