Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

New Delhi: भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भेजी सहायता सामग्री

New Delhi: भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी। भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान से मानवीय सहायता भेजी गई। विमान मिस्र के एल-अरिश एयरपोर्ट पर राहत सामाग्री लेकर पहुंचेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेज रहा है। फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 विमान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ है।”

अरिंदम बागची ने कहा, “राहत सामग्री में आवश्यक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, वॉटर प्यूरिफिकेशन टैबलेट समेत दूसरी जरूरी चीजें शामिल हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की थी और गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा।

भारत संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) में योगदान के माध्यम से फिलिस्तीन और फिलिस्तीनी शरणार्थियों का समर्थन करता रहा है।