Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

नेपाल भूकंप: राहत बचाव कार्य जारी, पीड़ितों को राहत शिविर में दी जा रही हैं बुनियादी सुविधाएं

शुक्रवार को देर रात नेपाल के उत्तर-पश्चिम में आए भूकंप के तेज झटकों में भारी तबाही हुई। राहत बचाव कार्य रविवार को भी जारी है। वहीं भूकंप पीड़ितों को राहत शिविर में रखा गया है, जहां उन्हें सभी बुनियाद सुविधाएं दी जा रही हैं। नेपाल के माटल थेबल गांव में कई पक्के मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

पहाड़ी गांवों तक मदद पहुंचाने के लिए बचाव कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूकंप के कारण भूस्खलन से कई सड़कें भी बंद हो गईं हैं। बचाव राहत कार्य में जुटे अधिकारी ने बताया, "जिन लोगों को बचाया गया है उन्हें जिले से बाहर भेजा जा रहा है ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। लोगों ने अपने घर खो दिए हैं। वे सड़क पर अपना जीवन जी रहे हैं।"

वहीं एक राहत शिविर के आयोजक ने कहा, "व्यवस्था की गई है और लोगों को सहायता दी जा रही है। डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। हमने सभी जिलों में प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था की है।" भूकंप से अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। जाजरकोट और रुकुम, नेपाल के सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं।

कई गैर-सरकारी संगठन प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए नेपाल पहुंच गए हैं। शुक्रवार को नेपाल में आया भूकंप 2015 में आए भूकंप के बाद सबसे विनाशकारी माना जा रहा है। नेपाल में 2015 में आए भूकंप में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 से ज्यादा घायल हो गए थे।