Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पीएम मोदी के अपमान का बदला भुगतेगी मालदीव सरकार, लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला

 

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता जो अपने नेतृत्व से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुकें है ऐेसे में यदि  उनका कोई अपमान करता है तो ये बात भला कैसे किसी को पच सकती है। उसे उसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा ही है। पीएम मोदी ने मालदीव की यात्रा पर थें लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा वाक्या हुआ कि जिसकी बाद से  लगातार मालदीव सरकार पर संकट गहराने लगें हैं। 

दोनों देशों के रिश्तों में दरार खीच गई है। पीएम  मोदी मालदीव के दौरे पर थें उसी दौरन मालदीव सरकार के तीन उपमंत्रियों के पीएम मोदी को लेकर विवदित टिप्पणी की जाती है। यहीं विवाद की जड़ पैदा हो जाती है। पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए दी गई आपत्तिजनक जनक टिप्पणी ने रिश्तें में दरार पैदा कर दी है।  जिसके बाद भारत ने भी कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। लेकिन  ये विवाद यहीं थमा नहीं है मालदीव सरकार के तीन उपमंत्रियों के अपमानजनक भाषा ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की  मुश्किलें पैदा कर दी हैं। जिसका खामियाजा मालदीव सरकार को भुगतना पड़ सकता है। तों वहीं अब खबर सामने आ रही हैं की पीएम मोदी के खिलाफ जो अनर्गल बातें कही गई है उस पर लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है।  ऐसे में उनकी सराकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैायारी भी की जाने ललगी हैं।

 

अलपसंख्यक  नेता अलली अजीम  का कहना है कि हम डेमोक्रेटस देश की विदेश नीति की स्थिरिता बरकरार रखने के लिए किसी भी पडो़सी देश  को अलग  थलग होने से बचाए रखने के लिए प्रतिबद्द है।  सरकार के उपमंत्रियों की तरफ से जो किसी पड़ोसी देश के नेता के खिलाफ बात कही गई है। इस स्थिति में क्या आप राष्ट्रपति मोहममद मुइज्जू को सत्ता से हटाने की इच्छा रखते हैं। क्या MDP अविश्वास प्रस्ताव  में मतदान के लिए तैयार हैं. ऐसे में ये बात भी कही  जा सकती है की पीएम मोदी की लोकप्रयिता इस कदर है कि उनके देश में ही  सरकार के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। लोग सरकार से अविश्वास प्रस्तव की मांग करने लगे।

 इतना ही नहीं इसके बाद से दोनों  देशों के बीच रिश्तें मे खट्टास पैदा हो गई है। वहीं इधर भारत में पीएम मोदी के खिलाफ की गई अभ्रद टिप्पणी को लोकर  मालदीव पर जमकर अपना गुस्सा दिख रहे हैं लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देनें में लगें हुए और तो और भारतीयों ने अपने टूरिज्म को भी रद्द कर दिया है। लोग लगातार बायकाट मालदीव ट्रेंड करान में लगें हुए।  भारतीय में मालदीव के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। उसके बाद ये सिलसिला लगातर जारी है।  इतना ही भारतीय फिल्म जगत की हस्तियों ने भी  मालदीव को नहीं छोड़ी जमकर खरी खोटी सुनाई है।

हालांकि इस पीएम मोदी के खिलाफ शर्मनाक बयान देने वाले मालदीव सरकार ने कार्यवाई  कर तीनो उपमुख्यमंत्रियों के निंलबिंत कर दिया गया है। जिसमें मालशा शरीफ , मरियम शिउना, और अब्दुल्ला महजूम माजिद का नाम शामिल है।  इतना ही नहीं मालदीव सरकार ने ये भी बयाता कि ये उनके निजी विचार थें ।  मालदीव सरकार ने तीनों की  तरफ से पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान से साफ पल्ला झाड़ लिया है।