Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली, पोस्ट कर दी जानकारी

कनाडा में मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की बुधवार (20 सितंबर) की रात को हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक इस हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में गोल्डी बराड़ भी शामिल है, जिन्होंने सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की हत्या की जिम्मेदारी ली है. आपको बता दें कि सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके बंबीहा गिरोह से जुड़ा था, जिसकी कल रात यानी 20 सितंबर को मौत हो गई थी. दुनिके पर हमलावरों ने 15 गोलियां चलाई थी.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की फेसबुक पोस्ट
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दुनिके की मौत के जानकारी देते हुए लिखा कि सुखदूल सिंह ने गैंगस्टर गुरलाल बराड़ और विक्की मिद्दखेरा की हत्याओं में प्रमुख भूमिका निभाई थी. दुनिके ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिद्दखेरा को मारने का प्लान विदेश में रहते हुए बनाया था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह सुखदूल सिंह को ड्रग एडिक्ट मानता है. उन्होंने बताया कि सुखदूल सिंह ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी, उसके पापों की सजा उसे मिली है.

12

गिरोह ने दावा किया कि दविंदर बंबीहा के सदस्य सुखदूल सिंह एक अन्य गैंगस्टर संदीप नांगल अंबिया की भी हत्या करने का जिम्मेदार था. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अपने दुश्मनों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वे शांति से नहीं रह पाएंगे, चाहे वो भारत या किसी अन्य देश में छिपे हुए हों. 
 
पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन
पंजाब पुलिस ने गुरुवार (21 सितंबर) को सुखदूल सिंह उर्फ दुनिके की मौत के जानकारी मिलने के बाद कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस का ऑपरेशन आज सुबह लगभग 7 बजे शुरू हुआ. ये ऑपरेशन राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि इस अभियान में उच्च पदस्थ अधिकारियों समेत पुलिस की कई टीमें शामिल हैं.