Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

खालिस्तानियों की अब खैर नहीं, ब्रिटिश सरकार की खुली चुनौती

पिछले कई दिनों से भारत और कनाडा में जंग छिड़ी हुई। दिन ब दिन दोनों के रिश्तो में तकरार बढ़ती जा रहा है। जिस तरह से कनाडा ने भारत पर बेतुका आरोप लगाया है उसके बाद रिश्तों की खाई गहराती जा रही है। कनाडा ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या में बारत का हाथ है। इतना ही ऐसा बेतुका आरोप तो लगाया ही और साथ ही भारतीय राजनियक को  भारत से बहिष्कार कर दिया। अब ऐसे में बारत भला कहा ये बर्दाश्त करने वालों वाला था उसने भी ईट का जबाव पत्थर से देते हुए फौरन भारत से कनाडा के राजदूत को निकालने का आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद भारत और कनाडा रिश्तों मे पड़ी खाई लगातार गहाराता जा रही है। मनभेद के साथ मतभेद भी बढ़ता जा रहा है।

 तो इसी बीच बढ़ते तकरार के बीच एक और ताजा घाव में मिर्च  लगाती हुई जानकारी सामने आई है। बता दें कि  ब्रिटेन में  एक भारतीय उच्चायुक्त जिसका नाम है दोराईस्वाम जिसे स्कॉटलैंड मे बने एक गुरूद्वारे जाने से रोक दिया गया। ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय नागरिक को गुरदृवारे जाने से रोकना महंगा पड़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ये बात ब्रिटेन को नगावर गुजरी है जिसके बाद ब्रिटेन सरकार इस मामले को गंभीरता से लिया है इसके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में लग गई है।

भारतीय नागरिक के साथ किए गए ऐसे बर्ताव पर ब्रिटेन सराकर सख्त नजर आ रही है जिसके तहत साफ कर दिया गया है कि अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोई कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ये ही कहा  कि ब्रिटेन मे हम गुरूदारे राजनायिकों और भारतीय समुदाय का तहे दिल से स्वागत करते हैं।