Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भारतीय टेनिस हर मामले में पाकिस्तान से आगे, जानिए ऐसा क्यों बोले पूर्व पाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ी

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में तीन-चार फरवरी को होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी हमीद उल हक ने कहा कि भारतीय टेनिस हर मामले में पाकिस्तान से आगे है। पाकिस्तान के कप्तान रहे हमीद ने कहा कि उनके देश के पास भारतीय टीम के खिलाफ कम मौके हैं लेकिन सिंगल कैटेगरी में मुकाबला करने के लिए उन्हें अपने खिलाड़ियों अकील खान और ऐसाम-उल-हक कुरेशी के अनुभव पर भरोसा है।

हमीद ने कहा, "भारत हमेशा टेनिस में पाकिस्तान से आगे रहा है और हमने भारत से टेनिस में बहुत कुछ सीखा है, जब अनिल खन्ना थे, तो वे हमारी बहुत मदद करते थे। अब हम अच्छे नतीजों के साथ घास पर अच्छा खेल रहे हैं लेकिन भारतीय टीम ये भी जानती है कि ग्रास कोर्ट पर कैसे खेलना है।”

उन्होंने कहा, "मेरी राय में, पाकिस्तानी टीम के पास भारत के खिलाफ बहुत कम मौके हैं लेकिन हमारे पास दो अनुभवी खिलाड़ी अकील खाम और ऐसाम उल हक है। जो सिंगल कैटेगरी प्रतियोगिता को रोमांचक बना सकते हैं लेकिन कुल मिलाकर भारत का टेनिस पाकिस्तान से बहुत बेहतर है।"