Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भारत- अमेरिका के संबंध पहले से ज्यादा मजबूत: पेंटागन अधिकारी

India-US relationship: अमेरिका के रक्षा विभाग यानी पेंटागन के टॉप अधिकारियों का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध बढ़ रहे हैं और ये पहले से ज्यादा मजबूत हो रहे हैं।

हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री एली एस. रैटनर ने हिंद-प्रशांत पर हाउस सब-कमेटी के सदस्यों से बुधवार को कहा कि अमेरिका कई क्षेत्रों में भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ओपन इंडो-पैसेफिक रीजन को लेकर अमेरिकी विजन के लिए भारत के साथ बेहतर संबंध होना जरूरी हैं। 

 रैंकिंग मेंबर एडम स्मिथ के सवाल का जवाब देते हुए रैटनर ने कहा कि भारत और अमेरिकी के बीच कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती मिली है। उनके मुताबिक इनमें जेट इंजन को साथ मिलकर बनाने समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। 

पेंटागन के अधिकारी ने कहा कि उनका रक्षा व्यापार अब 20 अरब डॉलर का है और भारत ने हाल ही में 30 एमक्यूनाइनबी और बीएस खरीदने का एलान किया है जोे दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों को दिखाता है।