Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

पीएम ट्रूडो के दावों को लेकर बेहद चिंतित हूं, जांच आगे बढ़ना जरूरी- विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि कनाडा के सरे में एक सिख अलगाववादी की हत्या में भारत की संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों से अमेरिका बहुत चिंतित है और ये महत्वपूर्ण है कि ओटावा की जांच आगे बढ़े।

ट्रडो ने आरोप लगाया था कि 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ है।हालांकि भारत की सरकार ने इन आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताकर सिरे से खारिज कर चुकी है। लेकिन इस घटना के बाद से ही भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने इस मामले में ओटावा से एक भारतीय अधिकारी के निष्कासन के जवाब में भारत से वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

शुक्रवार को मीडिया से ब्लिंकन ने कहा, "हम प्रधानमंत्री ट्रूडो की तरफ से लगाए गए आरोपों के बारे में गहराई से चिंतन कर रहे हैं। हम इस मुद्दे पर अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ बहुत करीब से परामर्श कर रहे हैं, न कि केवल परामर्श, समन्वय कर रहे हैं।हमारे दृष्टिकोण से, ये महत्वपूर्ण है कि कनाडाई जांच आगे बढ़े।" 

ब्लिंकन की ये टिप्पणी तब आई है जब अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि वो निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोपों की जांच के लिए कनाडा के प्रयासों का समर्थन करता है, क्योंकि किसी भी देश को इस तरह की गतिविधियों के लिए कोई "विशेष छूट" नहीं मिल सकती है।