Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

पश्चिमी नेपाल में भीषण सड़क हादसा, 10 मीटर नीचे जा गिरी बस, 2 यात्रियों की मौत

पश्चिमी नेपाल में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस के सड़क से फिसलकर गिर जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। यह घटना तनहु जिले के ब्यास नगर पालिका-12 के घनसीकुवा में सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर हुई।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, बस धरान से पोखरा की ओर जा रही थी, तभी वह फिसल गई और सड़क से 10 मीटर नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की मौत हो गई और बस चालक समेत 32 लोगों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

घायलों में से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आगे के इलाज के लिए पोखरा ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चला है। देश भर में खराब सड़क बुनियादी ढांचे के कारण नेपाल में सड़क दुर्घटनाएं काफी आम हैं, जिसमें प्रमुख रूप से पहाड़ी इलाके शामिल हैं।