Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

हमास ने बंधकों को सुरंगों में रखा, 24 विदेशी नागरिकों की मौत, अमेरिका ने युद्धपोत भेजे

हमास से लड़ने के लिए इजराइल ने गाजा बॉर्डर पर एक लाख सैनिक भेजे हैं। वहीं इजराइल की एयरफोर्स ने रात भर हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह किए हैं। जंग के तीसरे दिन अब तक 700 इजराइलियों की मौत हुई है। वहीं इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 436 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, 2000 से ज्यादा घायल हैं। हमास ने दावा किया है कि उसने इजराइल के 130 लोगों को अगवा किया है। इन्हें गाजा पट्‌टी से बनाई गई सुरंगों में रखा है। वह इन बंधकों का इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में करेगा, ताकि इजराइल हमला करे तो उसके ही लोग मारे जाएं। सोशल मीडिया पर कई फोटो-वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

हमास के हमलों में अब तक 24 विदेशी नागरिकों की जान जाने की खबर है। इनमें नेपाल के 10 अमेरिका के 4 नागरिक भी शामिल हैं। इधर, अमेरिका ने इजराइल को मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है। US डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा- मदद के लिए हमारे जहाज और लड़ाकू विमान इजराइल की तरफ बढ़ रहे हैं। हमने USS जेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर (वॉरशिप) को अलर्ट कर दिया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना ने गाजा पट्‌टी में हमास के 426 ठिकानों को तबाह कर दिया है। वहीं, अपने 29 से ज्यादा इलाकों को हमास के लड़ाकों के कब्जे से छुड़ा भी लिया है। इजराइल ने बताया है कि 8 अक्टूबर को जंग में उनके 73 सैनिकों की जान चली गई, जबकि उन्होंने हमास के 400 लड़ाके मार गिराए। कई लड़ाकों को पकड़ा भी गया है।