Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

दमदार सफर के साथ गूगल ने पूरे किए 25 साल, ऐसे मना रहा है अपना हैप्पी बर्थडे

जो भगवान तो नहीं फिर भी सर्वदाता है और सर्वज्ञाता भी कहे तो कम होगा। जिसे हर मुश्किल का हल भी कह सकते हैं। जो हमारी जिंदगी का ही नही बल्कि पल-पल का हिस्सा बन चुका है। जिस पर रोजाना 8.5 अरब से ज्यादा की वर्ड्स सर्च किए जाते हैं।  जी हां हम बात कर रहें दुनिया के दिग्गज बाबा, यानी  कि गूगल बाबा की, जिनका आज जन्मदिन है। आज गूगल अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है। आज गूगल ने अपने अपने सफर के 25 साल पूरे कर लिए हैं। जो हर रोज दूसरों के लिए गूगल डूडल  बनाता है। आज उसने अपने लिए डूडल बनाया है जिसमें उसने इतने साल का हो गया है ये पूरी दुनिया को दिखाया है।

किसी खास दिन या, या फिर कोई तीज- त्योहार या फिर किसी भी उपलब्धि पर गूगल उसे सम्मानित करता है। तो इसी कड़ी में आज गूगल अपने जन्म दिन के मौके पर खुद के लिए डूडल बनाया है वो भी खास तरह से जिसमे उसने साफ तौर से जिक्र गूगल ने जो डूडल बनाया है उसमें गूगल के लोगो में हुए बदलाव शामिल हैं। सभी लोगो में हुए बदलाव के बाद गूगल 25 को भी दिखाता है। इस पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होता है जिसमें सेलिब्रेशन की वाइब साफ नजर आती है।  

अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाया था. इन दोनों ने 4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत की थी. सर्च इंजन को बनाते समय इसका नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था.

लेकिन जब कंपनी को रजिस्‍टर करने की बात आयी, तो दोनों ने डिसाइड किया कि इस कंपनी को GOOGOL नाम से रजिस्‍टर करवाएंगे. पूरी दुनिया को उंगली पर नचाने वाले इस सर्च इंजन की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. आज ये 25 साल का हो गया है और खास तरह का डूडल बनाकर अपने जन्‍मदिन को सेलिब्रेट कर रहा है. इस डूडल में आप (G25gle) लिखा हुआ देख सकते हैं. 1998 से शुरू हुई गूगल कंपनी ने जहां एक तरफ एक छोटे से गैराज से शुरुआत की थी। वहीं, आज गूगल एक बड़ी कंपनी बन चुकी है और आज कई हजार लोगों को नौकरी भी दे रही है। 

GOOGOL गणित का एक टर्म है जिसका मतलब होता है 1 और 00 यानी 100. लेकिन रजिस्‍टर करते समय स्‍पेलिंग में गलती होने के कारण इसका नाम GOOGOL की जगह Google हो गया. गूगल शब्‍द बोलने, लिखने में काफी आसान था. इसलिए ये बहुत आसानी से लोगों की जुबां पर चढ़ गया. आज के समय में गूगल इतना पॉपुलर है कि लोग अगर इंटनेट पर कुछ सर्च करने का बात भी करते हैं, तो कह देते हैं गूगल कर लो.