Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मानवीय तबाही के कगार पर गाजा, मरने वालों की संख्या हुई 1,055

सैकड़ों हवाई हमलों ने मंगलवार को गाजा में मरने वालों की संख्या 1,055 तक बढ़ा दी। इन हवाई हमलों में एक हजार से ज्यादा घर पूरी तरह से नष्ट हो गए और मिस्र की सीमा के बंद होने के बाद दुनिया से अलग-थलग अस्थायी आश्रयों में 140,000 लोग मौजूद हैं। शनिवार को इजराइल पर हमले के साथ संघर्ष की शुरूआत करने वाले हमास ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी की पूरी तरह से नाकाबंदी और पावर प्लांट को पूरी तरह रोक देने से होने वाली ईंधन की कमी मानवीय, स्वास्थ्य और पर्यावरण संकट पैदा करेगा।

चश्मदीदों के मुताबिक रिहायशी इलाकों में बमबारी बिना किसी चेतावनी के हो रही है। हालांकि इससे पहले हर बार इजराइल की तरफ से जब भी बमबारी की जाती थी तो पहले इलाके के लोगों को तेज आवाज के साथ चेतावनी दी जाती थी। हालांकि इस बार लोगों को सुरक्षित बचने के लिए बहुत ही कम समय मिल पा रहा है। इसके अलावा पहले बम विस्फोट इतने सटीक होते थे कि कुछ टूटी खिड़कियों को छोड़कर पड़ोसी घरों को आमतौर पर कोई नुकसान नहीं होता था। हालांकि अब विस्फोटक इमारत को नष्ट कर देते हैं और पड़ोसी घर भी बर्बाद हो जाते हैं।

दो हफ्ते पहले तुर्किये से गाजा लौटी 24 साल की महिला मारा वाहिदी ने समाचार एजेंसी ईएफई को बताया कि विस्फोटों और गोलियों की गड़गड़ाहट लोगों में डर पैदा कर रही है। उनके मुताबिक लोगों में थकावट और निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती है। मारा वाहिदी का कहना है कि उनके सपने टूट चुके हैं। उनके मुताबिक रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि पानी और बिजली की कमी है और लोग इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे हैं।

गाजा के अधिकारियों के नवीनतम अपडेट के अनुसार हवाई हमलों में 1,055 लोग मारे गए हैं और 5,184 घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी सरकार के प्रेस कार्यालय के अनुसार लगभग 140,000 लोग अस्थायी आश्रयों में हैं, 168 आवासीय इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, 12,600 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और करीब पांच हजार घर रहने लायक नहीं रह गए हैं।

फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने इजराइली बलों पर गाजा पट्टी के खिलाफ सफेद फास्फोरस का उपयोग करने का आरोप लगाया।