Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

इमरान खान की पार्टी के चेयरमैन चुने गए गौहर अली खान, उमर अयूब बने पीटीआई के महासचिव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के आंतरिक चुनाव में शनिवार को बैरिस्टर गौहर अली खान निर्विरोध चेयरमैन चुन लिए गए। उमर अयूब खान को पार्टी का महासचिव चुना गया।

पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न बरकरार रखने के लिए पीटीआइ को आंतरिक चुनाव 20 दिन में कराने का निर्देश दिया था। इसी समय सीमा के भीतर यह चुनाव कराया गया। 45 वर्षीय गौहर इमरान की कानूनी टीम के सदस्य भी हैं। इमरान ने गौहर को गत 29 नवंबर को ही पार्टी के शीर्ष पद के लिए नामित किया था।

उस समय गौहर खान ने कहा था कि इमरान खान पीटीआइ के चेयरमैन थे और बने रहेंगे। इमरान के लौटने तक मैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करता रहूंगा। बता दें कि भ्रष्टाचार से जुड़े तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए गए 71 वर्षीय इमरान कई मामलों का सामना कर रहे हैं। इसी कारण इमरान पार्टी के सांगठनिक चुनाव में प्रत्याशी बनने के योग्य नहीं रह गए।