Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

निर्मला सीतारमण तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगी, ब्रिक्स वित्त मंत्रियों की बैठक में लेंगी हिस्सा

Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्पेन, पुर्तगाल और ब्राजील की यात्रा पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। इस दौरान वे ब्रिक्स के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और उनके केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक (एफएमसीबीजी) सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वित्त मंत्री सोमवार को ही रवाना होने वाली हैं। उनकी तीन देशों की यात्रा पांच जुलाई को संपन्न होगी। 

सेविले (स्पेन) की अपनी यात्रा के दौरान वित्त मंत्री, संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित विकास के लिए वित्तपोषण पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (एफएफडी4) में हिस्सा लेंगी और भारत की ओर से एक वक्तव्य देंगी। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, वे सेविले में ‘‘ एफएफडी4 परिणाम से कार्यान्वयन तक : सतत विकास के लिए निजी पूंजी की क्षमता का दोहन’’ विषय पर ‘इंटरनेशनल बिजनेस फोरम लीडरशिप समिट’ में हिस्सा लेंगी और मुख्य भाषण देंगी। 

एफएफडी4 से वे जर्मनी, पेरू और न्यूजीलैंड के वरिष्ठ मंत्रियों तथा यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी) के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगी। अपने अगले पड़ाव में वे पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन जाएंगी, जहां उनकी पुर्तगाल के वित्त मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है। 

इसके अलावा, वे प्रमुख निवेशकों और भारतीय प्रवासियों के सदस्यों से भी बातचीत करेंगी। बयान में कहा गया है कि ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में वित्त मंत्री न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की 10वीं वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगी। 

इसके अलावा वे ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक (एफएमसीबीजी) में भी हिस्सा लेंगी। एनडीबी बैठकों के तहत सीतारमण एनडीबी फ्लैगशिप गवर्नर संगोष्ठी के दौरान ‘ग्लोबल साउथ के लिए एक प्रमुख बहुपक्षीय विकास बैंक का निर्माण’ विषय पर वक्तव्य देंगी। 

एनडीबी बैठकों से इतर वे ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया और रूस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।