Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो छात्रों की मौत

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और वांछित आतंकवादियों के बीच गोलाबारी हो गई। इस दौरान दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को टैंक जिले के कोट आजम इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में वांछित आतंकवादी मारा गया। वहीं, क्रॉस फायरिंग के दौरान फंसने से आठवीं कक्षा के दो छात्रों की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से एक सब-मशीन गन, गोला-बारूद, दो हथगोले और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है।

पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसमें अलगाववादी समूह भी शामिल हैं। सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है।