Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

कनाडा आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और संचालन के लिए जमीन मुहैया करा रहा है- विदेश मंत्रालय

भारत ने गुरुवार को कहा कि कनाडा आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने और उन्हें अपनी धरती से काम करने की इजाजत दे रहा है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दिल्ली में ब्रीफिंग के दौरान कहा, "बड़ा मुद्दा आतंकवाद का है और केवल आतंकवाद ही नहीं बल्कि ये तथ्य भी है कि इसे पैसा और समर्थन दिया जा रहा है। हम ये जानते हैं कि ये हमारे पश्चिमी पड़ोसी पाकिस्तान में है लेकिन सुरक्षित आश्रय और संचालित करने के जगह देना का मुद्दा कनाडा में भी है। सवाल ये है कि क्या हमारे पास आतंकवाद से निपटने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति है या हम इसे उचित ठहराते हुए माफ करना चाहते हैं।"